उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कबाड़ की दुकान में विस्फोट से कबाड़ी की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल - कबाड़ी इस्लाम की मौत

मेरठ में एक कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट (Blast in Meerut) से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस विस्फोट में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 1:01 PM IST

स्थानीय व्यक्ति और एसपी देहात ने बताया.

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार की सुबह एक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट का मामाला सामने आया है. विस्फोट इतना तेज था कि कबाड़ी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, विस्फोट की चपेट में आने से 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

कबाड़ी की दुकान में विस्फोट के बाद भीड़ एकत्रित हुई.

पूरा मामला थाना गंगानगर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा का है. यहां इंचोली निवासी तौसीफ इस्लाम गंगानगर में कबाड़ी की दुकान करते हैं. बुधवार की सुबह दुकान में कुछ कूटते समय अचानक तेज धमाका हुआ. इस विस्फोट में आस-पास के मकानों के शीशे टूट गए. इस विस्फोट में तौसीफ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इस पूरे मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि एक कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट होने की जानकारी मिली है. विस्फोट होने के कारण गंधक और पोटाश जैसे कोई चीज कूटना बताया जा रहा है. इस विस्फोट में कबाड़ी तौसीफ की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढे़ं- मथुरा-आगरा में भीषण सड़क हादसे, 3 दोस्तों समेत 7 बारातियों की दर्दनाक मौत

यह भी पढे़ं- बनारस रेल इंजन कारखाना का नया कीर्तिमान: 10000 इंजन बनाए, सबसे पावरफुल रेल इंजन तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details