मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार की सुबह एक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट का मामाला सामने आया है. विस्फोट इतना तेज था कि कबाड़ी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, विस्फोट की चपेट में आने से 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पूरा मामला थाना गंगानगर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा का है. यहां इंचोली निवासी तौसीफ इस्लाम गंगानगर में कबाड़ी की दुकान करते हैं. बुधवार की सुबह दुकान में कुछ कूटते समय अचानक तेज धमाका हुआ. इस विस्फोट में आस-पास के मकानों के शीशे टूट गए. इस विस्फोट में तौसीफ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.