मेरठ:जनपद के थाना देहली गेट की सर्राफा बाजार में एक बंगाली कारीगर दो सर्राफा व्यापरियों को लाखों का सोना लेकर फरार हो गया. दोनों व्यापारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, बुलियन ट्रेडर एसोसिएशन के महामंत्री ने सीएम योगी और प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.
बुलियन ट्रेडर एसोसिएशन के महामंत्री विजयानंद अग्रवाल ने बताया कि गोपाल मार्केट में कारीगर शफीकुर की दुकान है. जहां वह अपने बेटे नौशाद और तीन कारीगरों के साथ ऑर्डर पर सोने के जेवर बनाने और उनपर मीनाकारी करने का काम करता है. सर्राफा व्यापारी अशोक और आशीष ने 31 अक्टूबर को कारीगर नौशाद को 50 लाख रुपये के जेवर बनाने और उनपर मीनाकारी करने का काम दिया था. समय पूरा होने के बाद दोनों व्यापारियों ने शफीकुर और उसके बेटे नौशाद से सम्पर्क करने की कोशिश की. लेकिन दोनों का ही फोन स्विच ऑफ जा रहा था.
3 दिन से दोनों कारीगर बाप-बेटे का कुछ पता नहीं होने पर दोनों सर्राफा व्यापारी परेशान हो गए. जिस पर दोनों व्यापारी कारीगर शफीकुर औऱ नौशाद की दुकान पर गए. जहां पता चला कि दुकान पिछले तीन दिन से बंद हैं और किसी का कोई पता नहीं है. इसके बाद दोनों व्यापारी उस घर पर पहुंचे जहां नौशाद और उसके बेटे के साथ रहता था. लेकिन वहां पर भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. तलाश करने पर पता चला की शफीकुर अपने बेटे और बाकी कारीगरों के साथ फरार हो गया है. जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित व्यापारी अशोक और आशीष ने थाना देहली गेट पुलिस में की. व्यापारियों ने बताया की कारीगर करीब 50 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हुआ है.