मेरठ:एक सैन्यकर्मी ने खुद को हनीट्रैप का शिकार बताते हुए एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है. सैन्यकर्मी का आरोप है कि उसने एक मैरिज ब्यूरो से जुड़ी एक वेबसाइट पर अपनी शादी के लिए पंजीकरण कराया था. इसके बाद उसको ब्लेकमेल करके अब तक उससे 50 लाख रुपये से भी ज्यादा की ठगी हो चुकी है और उसे अभी भी ब्लैकमेल किया जा रहा है.
एक सैन्य कर्मी अपनी फरियाद लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचा. इस मौक़े पर उसने अपने साथ हो रही ठगी को सिलसिलेवार ढंग से एसएसपी को बताया. उसने बताया कि अपने पिता के कहने पर उसने शादी के लिए एक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. उसके बाद वह ऐसा फंसा कि अब तक 50 लाख रुपये से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी और नकदी आरोपियों को दे चुका है. उसका कहना है कि अब वह और नहीं सह सकता. लिहाजा वह चाहता है कि उसे ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसके साथियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.
दरअसल, पीड़ित सैन्यकर्मी थल सेना में लांस नायक है और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का रहने वाला है. उसने बताया कि मैरिज ब्यूरो से जुड़ी एक वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद उसके सम्पर्क में एक लड़की आ गई. जिसने खुद को देहरादून की रहने वाली बताया था. उससे धीरे-धीरे उसकी दोस्ती हो गई. उसका कहना है कि वह उसकी भोली-भाली बातों के फेर में इस तरह से आ गया कि दोनों कॉल करके बात करने लगे. उसके बाद वीडियो कॉल पर भी दोनों की बातें होने लगीं. वीडियो कॉल पर उसकी कुछ न्यूड फोटो आरोपियों ने खींच ली थीं.