मेरठः लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में एक महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप के बजाय शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया. महिला ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से करने की बात कही है.
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात मदीना कालोनी निवासी निसार से हुई थी. निसार ने उससे शादी करने की बात कही. इसके बाद दोनों में तीन साल तक अवैध संबंध बने रहे. महिला का आरोप है कि युवक तीन साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. महिला ने निसार से शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया.
महिला का आरोप है कि उसने विरोध किया तो आरोपी निसार ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने थाना लिसाड़ी गेट में आरोपी के खिलाफ रेप व मारपीट को लेकर तहरीर दी. पुलिस ने बुधवार को उसका शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया.
युवती ने इसका विरोध किया और पुलिस पर आरोपित से सांठगांठ का आरोप लगाया. युवती ने बताया कि वह तहरीर लेकर एसएसपी से मिलेगी और पुलिस से सांठगांठ की शिकायत करेगी. थाना लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने महिला के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया. कहा कि जांच के बाद ही आरोपित को जेल भेज गया है.