उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता से मारपीट पर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर - भाजपा ने की क्राइम इंस्पेक्टर की शिकायत

मेरठ जिले में एक इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया गया है. आरोप है कि 11 नवंबर को एक युवक से थाने में मिलने पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि से क्राइम इंस्पेक्टर ने मारपीट कर दी थी.

पुलिस से मिलते भाजपा नेता
पुलिस से मिलते भाजपा नेता

By

Published : Nov 16, 2020, 7:10 PM IST

मेरठ: जिले के थाना कंकरखेड़ा में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद को भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है.

11 नवंबर की घटना

भाजपा के दौराला मंडल अध्यक्ष रवि के साथ 11 नवंबर को थाना कंकरखेड़ा में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद ने अभद्रता करते हुए मारपीट की थी. रवि वहां पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लिए जाने के मामले में मिलने गए थे. आरोप है कि क्राइम इंस्पेक्टर ने परिचय देने के बावजूद मंडल अध्यक्ष के साथ धक्कामुक्की कर मारपीट की और उन्हें हवालात में भी बैठा दिया. आरोप ये भी था ​कि मंडल अध्यक्ष ने जब भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी से बात करने की बात कही तब आरोपी क्राइम इंस्पेक्टर ने भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया.

साथी ने दी जानकारी

जिलाध्यक्ष अनुज राठी को वहां मौजूद मंडल अध्यक्ष के साथी ने पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष कंकरखेड़ा थाने पहुंचे. उनके साथ जिला महामंत्री इंद्ररपाल बजरंगी और अन्य कार्यकर्ता भी थे. भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूरे मामले से प्रदेश अध्यक्ष को भी अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने इस मामले में एडीजी मेरठ जोन से बातकर उनसे जांचकर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. बताया जा रहा है कि पूरे मामले की रिपोर्ट थाना प्रभारी कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर ने भी एसएसपी को दी.

सोमवार को कार्रवाई

सोमवार को एसएसपी अजय साहनी ने इस मामले में थाना कंकरखेड़ा में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए उन्हें अपनी आमद पुलिस लाइन में कराने के आदेश दिए हैं. वहीं मंडल अध्यक्ष रवि का कहना है कि सच्चाई की जीत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details