उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक संगीत सोम की इस मामले में बढ़ सकती हैं मुश्किलें... - सरधना से भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम

भाजपा के पूर्व विधायक संगीत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि चुनाव अधिकारी से मारपीट मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच की टीम करेगी.

संगीत सोम.
संगीत सोम.

By

Published : Apr 1, 2022, 4:40 PM IST

मेरठः चुनाव हारने के बाद भाजपा नेता संगीत सोम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. भाजपा के पूर्व विधायक संगीत द्वारा चुनाव अधिकारी से मारपीट मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच की टीम करेगी. पूर्व विधायक संगीत सोम पर थाना सरधना में चुनाव अधिकारी से मारपीट और हमला के अलावा लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में संगीत सोम के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणी के बाद तनाव, चार गिरफ्तार
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान वाले दिन 10 फरवरी 2022 को सरधना के गांव सलावा के एक मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी से भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम द्वारा मारपीट की गई थी. इस मामले में इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे में लूट सहित अन्य सात धाराएं संगीत सोम पर लगाई थीं. मुकदमे में अब विवेचना क्राइम ब्रांच को दे गई है. इससे संगीत सोम की मुसीबत बढ़नी तय है. घटना वाले दिन मौके पर डीएम और एसएसपी भी पहुंचे थे. दोनों अधिकारियों ने संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details