मेरठ:शुक्रवार को मेरठ एसओजी और फलावदा थाना पुलिस ने गोवंश की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले माफिया अकबर बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है. अकबर बंजारा प्रदेश समेत देश के नार्थ-ईस्ट राज्यों में भी तस्करी करता था. पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. असम पुलिस की तरफ से माफिया अकबर पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि माफिया अकबर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर असम, मेघालय, मिजोरम समेत बांग्लादेश में गोवंश की तस्करी कर रहा था.
2 लाख का इनामी गोवंश तस्कर अकबर बंजारा गिरफ्तार, बांग्लादेश तक जुड़े हैं तार - मेरठ लेटेस्ट क्राइम न्यूज
09:02 April 15
माफिया अकबर बंजारा के साथ ही गैंग के सदस्य भी गिरफ्तार
माफिया अकबर बंजारा और उसके गैंग ने गोवंश की तस्करी कर अरबों रुपए की संपत्ति अर्जित की है. लंबे समय से लंबे समय से ये तस्कर असम पुलिस की तलाश में था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. जिसके बाद मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर असम पुलिस को सौंप दिया. बता दें कि माफिया अकबर बंजारा मेघालय के रास्ते बांग्लादेश में बड़ी मात्रा में गोवंशों की तस्करी करता था. इसके अलावा असम, मेघालय और मिजोरम में भी तस्करी कर गोवंश भेजे जाते थे.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने 9 जिलों के कप्तान बदले, 14 आईपीएस का ट्रांसफर, जानें किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
पुलिस ने माफिया अकबर बंजारा के साथ ही उसके भाई व गिरोह सदस्य सलमान और समीम को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी फलावदा थाना इलाके के बंजारन मोहल्ले के रहने वाले हैं. असम पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार मेरठ में दबिश दी थी, लेकिन वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके. फिलहाल गुरुवार को मेरठ पुलिस ने अकबर बंजारा और गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर असम पुलिस को सौंप दिया है. इसके बाद असम पुलिस उन्हें बी-वारंट पर असम ले गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप