उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों ने की वार्ड में टीवी लगवाने की मांग - कोविड-19 वार्ड में टीवी की मांग

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोविड-19 वार्ड के मरीजों से डॉक्टर का बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कोविड-19 मरीज अस्पताल की सुविधा को सही बता रहे है. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीज अपनी डिमांड डॉक्टर के सामने रख रहे है.

कोविड-19 पॉजिटिव वार्ड
कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने की वार्ड में टीवी लगवाने की मांग.

By

Published : Apr 28, 2020, 3:44 PM IST

मेरठ: कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने जैसे आरोप लगने के बाद मेडिकल प्रशासन अलर्ट हुआ है. डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ बात की और उनका वीडियो भी बनाया, जोकि वायरस हो गया है. साथ ही मनोरंजन के लिए टीवी लगवाने की बात डॉक्टर से मरीजों ने की है.

मरीजों ने कहा व्यवस्था ठीक
सोमवार को डॉक्टर ने कोरोना वार्ड के अंदर मरीजों से बात की है. डॉक्टर ने मरीजों से पूछा कि आपको यहां किसी तरह की परेशानी तो नहीं है और अगर किसी चीज की जरूरत हो तो बताए. डॉक्टर के पूछे जाने पर सभी मरीज यही कह रहे थे कि वैसे तो सब ठीक है, इलाज अच्छे से हो रहा है, लेकिन अस्पताल में समय नहीं कट रहा है.

टीवी लगाने और बिरयानी की मांग
मरीजों का कहना है कि अगर हो सके तो वार्ड में एक टीवी लगवा दी जीए. इसके अलावा मरीजों ने शाम के समय चाय और दो बिस्किट दिलाये जाने की डिमांड भी रखी है. वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला मरीज बिरयानी की डिमांड भी कर रही है, जिसे कहा गया कि यहां बिरयानी नहीं मिल सकती.

आरोप लगने पर बनाया वीडियो
मेडिकल अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगने के बाद अब वार्ड के अंदर का एक वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. इन वायरल वीडियो से मेडिकल प्रशासन यह कहने का प्रयास कर रहा है कि वार्ड के अंदर की व्यवस्थाएं बिलकुल सही है.

मरीजों की जरूरत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिये हैं. वह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए सीएमओ कार्यालय में भी उन्हें देखने की व्यवस्था करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details