उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: प्रेमी युगल ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार - मेरठ प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार

यूपी के मेरठ में एक प्रेमी जोड़े ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेमिका का आरोप है कि उसके घरवाले और रिश्तेदार मिलकर दोनों की हत्या करा सकते हैं.

एसपी, अविनाश पाण्डेय

By

Published : Nov 8, 2019, 11:12 PM IST

मेरठ: जिले के मवाना थाना इलाके का मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने प्रेमी युगल को सुरक्षा का भरोसा दिया. साथ मामले में कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया है.

सुरक्षा की मांग करने एसपी ऑफिस पहुंचे प्रेमी युगल.

प्रेमी युगल ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
मवाना थाना इलाके के रहने वाले प्रेमी युगल ने सितम्बर में शादी कर ली थी, लेकिन ये प्रेमिका के घरवारों को नागवार गुजरी. आरोप है कि प्रेमिका के घरवालेऔर रिश्तेदार मिलकर दोनों की हत्या करा सकते हैं. आरोप ये भी है कि प्रेमिका के घरवालों ने उसके ससुर और मुंह बोले भाई को थाना मवाना में पुलिस से सेटिंग कर झूठी शिकायत कर बन्द करा दिया और उन्हें पीटा गया, साथ ही उसपर घर लौटने का दबाव दे रहे हैं.

वहीं एसपी अविनाश पाण्डेय ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने और प्रेमी युगल को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें:अयोध्या भूमि विवाद: हिंसा से निपटने के लिए मेरठ पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details