मेरठ: जिले के मवाना थाना इलाके का मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने प्रेमी युगल को सुरक्षा का भरोसा दिया. साथ मामले में कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया है.
प्रेमी युगल ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
मवाना थाना इलाके के रहने वाले प्रेमी युगल ने सितम्बर में शादी कर ली थी, लेकिन ये प्रेमिका के घरवारों को नागवार गुजरी. आरोप है कि प्रेमिका के घरवालेऔर रिश्तेदार मिलकर दोनों की हत्या करा सकते हैं. आरोप ये भी है कि प्रेमिका के घरवालों ने उसके ससुर और मुंह बोले भाई को थाना मवाना में पुलिस से सेटिंग कर झूठी शिकायत कर बन्द करा दिया और उन्हें पीटा गया, साथ ही उसपर घर लौटने का दबाव दे रहे हैं.