मेरठ:जिले में पुलिस भले ही अपराध नियंत्रण का दावा करती हो, लेकिन जिस तरह से जिले में आए दिन अपराध हो रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि अपराधियों में कानून का खौफ नहीं है. ताजा मामला शास्त्री नगर का है, जहां बदमाशों ने एआईएमआईएम पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
बता दें कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के दबाई नगर मोहल्ले के निवासी जुबेर पार्षद हैं. जुबेर का मकान संतोष नर्सिंग होम के पास में है. जुबेर शनिवार सुबह घर में ताला लगाकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ रहे थे. तभी तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें पार्षद जुबेर की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए.