मेरठ:जिले में हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैठक में बजट से पहले जन मुद्दों पर चर्चा को लेकर भाजपाई अड़ गए. मेयर सुनीता वर्मा के मना करने पर भी भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पार्षदों को शांत किया. यह पूरी घटना नगर निगम के टाउन हॉल की है.
नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, जन मुद्दों पर अड़े पार्षद
मेरठ जिले में आयोजित नगर निगम की बोर्ड बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया जब बैठक में बजट से पहले जन मुद्दों पर चर्चा को लेकर पार्षद अड़ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पार्षदों को शांत किया.
नगर निगम की मंगलवार को आयोजित बोर्ड बैठक में हंगामा हो गया. वंदे मातरम के साथ शुरू हुई बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षद महेंद्र भारती ने कहा कि बजट से पहले जनता के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. भाजपा पार्षदों ने इसका समर्थन किया इस पर मेयर सुनीता वर्मा ने कहा कि बजट पर चर्चा के सिवा कुछ और नहीं होगा. इस बात को लेकर मेयर और भाजपा के पार्षद आमने-सामने आ गए और भाजपा पार्षदों ने बैठक में जमकर हंगामा करने लगे.
वहीं, भाजपा पार्षद ने आरोप लगाया है कि नगर निगम लूट का अड्डा बना हुआ है. इस बात पर भी जमकर हंगामा हुआ. हंगामा बढ़ता देख देहली गेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखने की पार्षद और मेयर से अपील की.