मेरठ: जिला अस्पताल में एक ‘ट्रू-नेट’ मशीन लगाई गई है, जिससे कोरोना की जांच एक घण्टे में हो सकेगी. एक ‘ट्रू-नेट’ मशीन एक घंटे में पचास सैंपल की रिपोर्ट बता सकती है. जिला प्रशासन अस्पताल परिसर में दो-तीन ट्रू-नेट मशीनें और लगवाने की तैयारी कर रहा है.
एक घण्टे में होगी कोरोना की जांच सैंपल जांच की संख्या बढ़ेगी
डीएम अनिल ढींगरा का कहना है कि ‘ट्रू-नेट’ मशीन की वजह से एक घंटे में कोरोना के निगेटिव पॉजिटिव का पता चल सकेगा. आमतौर पर सैंपल लेने के बाद जांच की रिपोर्ट आने में तकरीबन 24 घंटे का वक्त लग जाता है.
15 हजार से ज्यादा हो चुकी जांचें
सीएमओ डॉ. राजकुमार का कहना है कि वर्तमान में मेरठ मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में 800 सैंपल की जांच रोज हो रही है. ऐसे में अगर एक घंटे में ही डेढ़ सौ सैंपल की जांच हो जाएगी तो यकीनन कोरोना की रोकथाम में सहायता मिलेगी. जिले में अब तक 15 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है.
घर घर ही जाकर होगा सर्वे
कोविड-19 के 1,500 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था है. जिले में 120 नर्सिंगहोम और प्राइवेट हॉस्पिटल की ओपीडी भी शुरू हो गई है. मरीजों को इलाज की सुविधा तत्काल दिलाने के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है. अगर किसी भी हॉस्पिटल जाने पर भी मरीज़ को इलाज न मिले तो वो (01212662244) पर फोन कर सकता है. डीएम ने बताया कि एक टीम घर-घर जाकर पूछताछ करेगी. साथ ही संदिग्ध पाए जाने पर घर पर ही जांच हो सकेगी.