मेरठ:एक और जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं तो वही आलम यह भी है की कोरोनावायरस के खौफ के चलते बाजारों में अब भीड़ लगनी शुरू हो गई है.
ऐसा ही एक नजारा मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र में देखने को मिला, जहां कोरोना के खौफ के चलते राशन और सब्जी विक्रेताओं की दुकान पर लोग जमकर जमकर खरीदारी करते दिखे.
मेरठ: कोरोना वायरस का खौफ़, राशन और सब्जी की दुकानों पर लगी भीड़ लोग भारी मात्रा में राशन और सब्जियां खरीद रहे हैं, ताकि वह उसे अपने घर पर स्टॉक कर सकें.
मीडिया कर्मी ने जब लोगों से जानने की कोशिश की, कि आखिर क्यों वह भारी मात्रा में राशन खरीद रहे हैं, तो उनका कहना था कि वो केवल एहतियात के तौर पर ऐसा कर रहे हैं. वहीं लोगों को राशन लेने के लिए राशन की दुकानों पर कई घंटो तक इंतजार भी करना पड़ रहा है.
जब हमने राशन की कालाबाजारी को लेकर सवाल किया, तो व्यापारियों का कहना था, कि राशन लोगों को उचित रेट पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है.