उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 22 - कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

total number death reached 22
कोरोना से मरने वालों की संख्या 22

By

Published : May 24, 2020, 9:43 AM IST

मेरठ: जिले में देर रात कोरोना संक्रमित एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. 50 साल की इस महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि शुक्रवार को हुई थी. शनिवार देर रात उसकी मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या जिले में 22 हो गई है.

पांच नए मरीज मिले
देर रात आई सैंपल रिपोर्ट के बाद जिले में पांच नए कोरोना संक्रमण के मरीज और मिले हैं. इनमें तीन मरीज निजी लैब से आई रिपोर्ट के हैं, जबकि दो मेडिकल कॉलेज की लैब से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है. इनमें से 223 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं.

हार्ट की मरीज की महिला
बता दें कि जिस महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई वह हार्ट की मरीज थी. पहले परिजनों ने उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को उसे मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया था. मेडिकल कॉलेज में हार्ट का डॉक्टर नहीं है, इसलिए उसे केजीएमयू लखनऊ या दिल्ली एम्स ले जाने के लिए परिजनों से कहा गया था. वहीं महिला को हायर सेंटर ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. के. गर्ग का कहना है कि महिला को बचाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली.

तीन अस्पतालों को किया जाएगा 48 घंटे के लिए बंद
तीन नए पॉजिटिव मरीजों में एक शहर के होप नर्सिंग होम में, दूसरा जगत नर्सिंग होम में और तीसरा अप्सनोवा अस्पताल में मिला. इन तीनों ही अस्पतालों को सैनिटाइज कर अगले 48 घंटे के लिए बंद किया जाएगा. इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर और अस्पताल के स्टॉफ को क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details