मेरठ:पूरे देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की टीम भी दिन-रात जुटी हुई है. शुक्रवार को मेरठ के मेडिकल अस्पताल से एक अच्छी खबर सामने आई, यहां मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का आपरेशन किया. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के स्वस्थ जन्म लेने के बाद डॉक्टरों की टीम और महिला के परिवार के लोग काफी खुश हैं.
महिला कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम को मेडिकल अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. एसके गर्ग ने बधाई दी है. जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला को एडमिट कराया गया था. जांच में यह महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी.
मेरठ: कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म, परिवार और डॉक्टरों के चेहरे खिले - मेरठ की ताजा खबरें
यूपी के मेरठ में एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के स्वस्थ्य जन्म लेने के बाद से डॉक्टरों की टीम और महिला के परिवार के लोग काफी खुश हैं.
महिला ने स्वस्थ बच्चे दिया जन्म
महिला को जब प्रसव पीड़ा हुई, तब डॉक्टरों ने उसकी नार्मल डिलीवरी न होती देख, सिजेरियन करने का निर्णय लिया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी सुरक्षा उपाय करते हुए पीपीई किट आदि पहनकर महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
मां से दूर रखा गया बच्चा
मेडिकल अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. तुंगवीर सिंह आर्य ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला का डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया. इस समय महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. सुरक्षा की दृष्टि से बच्चे को अभी मां से दूर रखा गया है. महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बच्चे को उसकी मां को दे दिया जाएगा.