मेरठ: जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में रविवार की रात उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक कोरोना संक्रमित मरीज बिना बताए फरार हो गया. एक बार फिर संक्रमित मरीज के फरार होने से मेडिकल कॉलेज की लापरवाही सामने आई है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीज को पकड़ने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद मेरठ पुलिस ने मरीज को पकड़कर डॉक्टरों की टीम के हवाले कर दिया है. तब जाकर मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली है.
कोविड वार्ड से फरार हुआ था संक्रमित मरीज
आपको बता दें कि रविवार की देर रात मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज सुरेंद्र अचानक गायब हो गया. मरीज के लापता होने से कोविड वार्ड में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मरीज के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. जहां परिजनों ने मेडिकल कॉलेज की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े किए हैं. गायब मरीज को मेडिकल कॉलेज में तलाश किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.