मेरठ:जिले के मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. इस मरीज को 4 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सुबह उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. यह जानकारी सीएमओ डॉ. राजकुमार ने देते हुए बताया कि यह जिले में अब तक 9वीं मौत है.
सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक 54 वर्षीय बेगमपुल रविंद्रपुरी निवासी अधेड़ को 4 मई की शाम करीब 6 बजे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि उसे चार दिन पहले से खांसी और बुखार की शिकायत थी. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उसे अस्पताल में आक्सीजन दी गई. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी जरूरी दवाएं और उपचार देना शुरू कर दिया. रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर अचानक उसकी हालत और अधिक खराब हो गई.