मेरठ: जिले में सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में कोविड-19 गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ा रहा है. बच्चे और शिक्षिकाओं की जिंदगी से स्कूल प्रशासन खेल रहा है. दो शिक्षिकाएं और एक शिक्षिका के परिवार के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद स्कूल को न तो सैनिटाइज कराया और न ही कांटेक्ट ट्रेसिंग के मद्देनजर स्कूल के स्टाफ का संक्रमण मालूम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बुलाकर पुल सेंपलिंग कराई.
डीएम के आदेश के बावजूद खोला गया सेंट थॉमस इंग्लिस मीडियम स्कूल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में कोरोना फैल गया है. तीन टीचर और दो हाउसकीपिंग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बावजूद भी न तो स्कूल को बंद किया गया और न ही परिसर को सैनिटाइज किया गया है.
सेंट थॉमस इंग्लिस मीडियम स्कूल में कोरोना.
इतना ही नहीं, इतने बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए प्रैक्टिकल कराए जा रहे हैं. प्रधानाचार्य के इस रवैये से सैकड़ों बच्चों के अभिभावक उनके स्वास्थ्य को लेकर बेहद परेशान हैं, लेकिन इसके बाद भी स्कूल की प्रधानाचार्य मनमानी पर उतरी हुई हैं. हालांकि जिला प्रशासन को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वह जांच की बात कहकर कार्रवाई करने की बात कह रहा है.