मेरठ:जिले में कोरोना काल के दौरान रक्षाबंधन के लिए सजने वाले बाजारों में भी रौनक नहीं दिख रही है. दुकानदार राखी की वैरायटी अधिक संख्या में रखने से डर रहे हैं. दुकानदारों को डर है कि अगर कोई दुकानदार कोरोना पॉजिटिव हुआ तो बाजार सील हो जाएगा और उनका पूरा माल रखा रह जाएगा.
करीब 30 साल से राखी की दुकान लगाते आ रहे दुकानदार वेद प्रकाश का कहना है कि इस बार राखी की डिमांड तो है, लेकिन माल अधिक रखने से हर दुकानदार डर रहा है. राखी खरीदने के लिए ग्राहक भी दुकानों पर आ रहे हैं. दुकानदारों को इस बात का डर है कि यदि बाजार का कोई भी दुकानदार किसी वजह से संक्रमित हो गया तो पूरा बाजार सील हो जाएगा.
ग्राहक कर रहे हैं ऑनलाइन खरीदारी
दुकानदार राजीव कुमार का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बाजार में रौनक अभी नहीं दिख रही है. ग्राहक ऑनलाइन ही सामान मंगा रहे हैं, जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उसे देखते हुए इस बार दुकानदार सीमित माल ही लेकर आ रहे हैं, क्योंकि राखी साल भर में केवल एक बार ही बिकती है. यदि अधिक माल लाए और किसी वजह से वह नहीं बिका तो पूरे साल के लिए पैसा उसमें फंस कर रह जाएगा.
बाजार खुलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल का कहना है कि अभी बाजार की स्थिति स्पष्ट नहीं है. बाजार खोलने की गाइडलाइन भी बार-बार बदल रही है. अब सप्ताह में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन है. ऐसे में दुकानदार इस बार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. यही कारण है कि राखी का बाजार इस बार अभी तक सूना नजर आ रहा है. दुकानदार उतना ही सामान लाकर बेच रहा है, जितने में उसे अपना पैसा फंसने का डर न रहे.