उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 24 घंटे एम्बुलेंस में रखा रहा कोरोना संक्रमित का शव, वीडियो हुआ वॉयरल

मेरठ में संभल से आये कोरोना संक्रमित वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासनिक लापरवाही के कारण मृतक का शव, सोमवार दोपहर से सूरजकुण्ड घाट पर सरकारी एम्बुलेंस में रखा रहा. कोरोना के खौफ के कारण किसी ने भी उसका दाह-संस्कार करने की हिम्मत नहीं जुटाई. वहीं इसका वीडियो वॉयरल होने के बाद आनन-फानन में मृत शख्स दाह संस्कार कराया गया.

24 घंटे से एम्बुलेंस में रखा रहा कोरोना संक्रमित का शव
24 घंटे से एम्बुलेंस में रखा रहा कोरोना संक्रमित का शव

By

Published : May 12, 2020, 8:35 PM IST

मेरठ:जिले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां रविवार दोपहर को संभल से आये कोरोना संक्रमित वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके शव को दाह संस्कार के लिए भेजा गया. जहां सोमवार दोपहर से ही सूरजकुण्ड घाट पर मृतक का शव सरकारी वाहन में रखा रहा. कोरोना के डर के कारण कोई भी मृतक का शव एम्बुलेंस से उतारने को तैयार नहीं हुआ.

वॉयरल वीडियो.
इसे लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने कई बार डीएम और सीएमओ को फोन भी किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद आनन-फानन में शव का दाह-संस्कार कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details