मेरठ : कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी हाई अलर्ट पर है. यूपी के जिन 15 जिलों को सील किया गया है उनमें मेरठ भी एक है. तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मेरठ के कोरोना प्रभावित 11 हॉटस्पॉट इलाकों को रात 12 बजे से सील किया जाएगा.
मेरठ में कोरोना प्रभावित 11 हॉटस्पॉट इलाके सील होंगे
यूपी के जिन 15 जिलों को सील किया गया है उनमें मेरठ भी एक है. तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मेरठ के कोरोना प्रभावित 11 हॉटस्पॉट इलाकों को रात 12 बजे से सील किया जाएगा.
इनमें सरधना और मवाना थाना क्षेत्रों के कुछ इलाके सील होंगे. थाना नौचंदी क्षेत्र का शास्त्री नगर सेक्टर 13 और हुमायूं नगर सील होगा. थाना सिविल लाइन का सूर्य नगर ,हरनाम दास रोड होगा सील किया जाएगा. थाना सरूरपुर क्षेत्र के खिवाई इलाके में सीलिंग की कार्रवाई होगी. थाना फलावदा क्षेत्र के महलका गांव भी सील किया जाएगा.
पुलिस ने साफ कह दिया है कि इन इलाकों में कोई हरकत नहीं होगी. आम जनता के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं जाएंगे जिनपर फोन करके वो अपना जरूरी सामान मंगवा सकते हैं लेकिन फिजूल में कोई बाहर घूमता दिखा तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.