मेरठ : जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. बदमाश की पहचान आकाश तोमर के रूप में हुई जो कि मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के जय देवी नगर का रहने वाला है.
मेरठ : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, एक फरार - मेरठ न्यूज
आकाश ओमर पर लूट और चोरी जैसे कई गंभीर अपराधों के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.
![मेरठ : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, एक फरार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2349811-260-e0fbedbb-9bb8-42a0-a875-8fb70b2a9a25.png)
घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.
घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.
आकाश ओमर पर लूट और चोरी जैसे कई गंभीर अपराधों के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस पिछले काफी समय से आकाश की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने बताया कि बताया कि आकाश अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था.
पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की वह पुलिस पर ही फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.