मेरठ :पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में एक बार फिर बड़े स्पोर्टस टूर्नामेंट शुरू हो रहे हैं. इसका आगाज कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के मैच से हुआ है. 5 नवंबर को मेरठ के भामाशाह स्पोर्ट्स स्टेडियम में केरल और उत्तरप्रदेश की अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों ने शुक्रवार को प्रैक्टिस भी की. मेरठ जिला क्रिकेट संघ (MDCA) के सचिव डॉ. योगेश ने बताया कि मैच के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
शुक्रवार को केरल और उत्तरप्रदेश के अंडर 19 क्रिकेट की टीम ने प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाया. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की वजह से मेरठ में पिछले तीन साल से बड़े टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया. बीसीसीआई ने नियमों में बदलाव किया, इसके बाद मेरठ जिला क्रिकेट संघ को कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के मैचों की मेजबानी का मौका मिला.