उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल करेंगी मेधावियों को सम्मानित - गवर्नर आनंदी बेन पटेल

मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में 15वां दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान गवर्नर आनंदी बेन पटेल द्वारा छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.

मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय
मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 16, 2022, 11:08 AM IST

मेरठ: जनपद के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्ववविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में शुक्रवार गवर्नर आनंदी बेन पटेल शिरकत करेंगी. साथ ही मेधावी छात्रों को पदक और डिग्रियां देकर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पदम भूषण प्रोफेसर राम बदन सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

मेरठ कृषि विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आर एस सेंगर ने बताया कि दीक्षांत समारोह में इस बार 7 छात्र-छात्राओं को मेडल. जबकि 353 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी. सात मेडल में से 5 पर इस बार छात्राओं का कब्जा रहा है. कहा कि, रिहर्सल के दौरान भी काफी संख्या में डिग्री धारक और एकेडमिक काउंसिल के सदस्य मौजूद रहे. समारोह में स्वर्ण पदक पाने वाले छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी का यही कहना है कि स्वर्ण पदक पाने का सपना शुक्रवार को विश्वविद्यालय में पूरा होगा. इसे लेकर वह काफी उत्साहित भी हैं.

मेरठ कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

कहा कि, कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को गांधी हाल में रिहर्सल भी किया गया. इसमें कुलपति डॉक्टर के के सिंह, कुलसचिव प्रोफेसर बीआर सिंह, वित्त नियंत्रक लक्ष्मी मिश्रा और निदेशक प्रसार डॉ पी के सिंह मौजूद रहे. सुरक्षा दृष्टि से आगन्तुकों के लिए पास उपलब्ध कराए जा चुके हैं. बिना पास के किसी को भी गांधी हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. विश्ववविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जब तक दीक्षांत समारोह चलेगा. इस बीच में किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है. बिना आई कार्ड और आमंत्रण के कोई भी दीक्षांत समारोह में नहीं प्रवेश कर सकेगा. बता दें कि दीक्षांत समारोह के लिए गांधी हॉल को भव्य तरीके से सजाया गया है. जहां पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.

यह भी पढ़ें-सपा नेता के घर में डकैती डालने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details