मेरठ:नागरिकता संसोधन कानून को लेकर असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिये गए बयान पर भाजपा के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम ने पलटवार किया है. सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
बीजेपी विधायक संगीत सोम का आपत्तिजनक बयान. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद की एक जनसभा में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कहा था कि मैं वतन में रहूंगा, लेकिन कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी, तो सीना दिखाएंगे कि गोली मारें.
ओवैसी के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक संगीत सोम ने असदुद्दीन ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. संगीत सोम ने कहा कि भारत में संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा. संगीत सोम ने बुर्के को लेकर भी कहा कि यह महिलाओं पर पाबंदी है. किसी कानून या शरीयत में बुर्का जरूरी नहीं लिखा है. बुर्के की आढ़ में गलत काम हो रहे हैं, संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि बुर्का आतंकवाद का पर्याय बनता जा रहा है, बुर्का बंद होना ही चाहिए.
इसे भी पढ़ें:सीएम के निर्देश पर मेरठ विवि के पूर्व कुलपति, कुलसचिव पर चलेगा मुकदमा