मेरठ: भाजपा नेता और सरधना विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. नागरिकता संसोधन बिल को लेकर ओवैसी के द्वारा विरोध किए जाने के बाद संगीत सोम ने उन्हें पाकिस्तान एजेंट तक बता दिया. संगीत सोम ने कहा कि वह पाकिस्तानी एजेंट के रूप में हिंदुस्तान में काम कर रहे हैं. उन्हें अलग पार्टी बनाकर पाकिस्तान में ही राजनीति करनी चाहिए.
सरधना विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संसद में नागरिकता संशोधन बिल पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान के बाद संगीत ने भी उन पर जुबानी हमला बोला है. संगीत सोम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तानी एजेंट के रूप में भारत में काम कर रहे हैं. पूरा देश नागरिकता संशोधन बिल पर खुश है और अमित शाह और पीएम को बधाई दे रहा है.