उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में लेनदेन के विवाद में हुआ था ठेकेदार का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद - मेरठ में ताजी खबर

मेरठ पुलिस ने ठेकेदार के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया है.

Etv bharat
मेरठ में देर रात हुए ठेकेदार के अपहरण का खुलासा.....पुलिस ने 4 घण्टे में ठेकेदार को किया सकुशल बरामद.

By

Published : Nov 28, 2022, 12:24 PM IST

मेरठः जिले में फिल्मी स्टाइल में हुए अपहरण कांड का पुलिस ने 4 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने ठेकेदार ललित त्यागी को हापुड़ से बरामद कर लिया. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पैसों के लेनदेन को लेकर ललित त्यागी का कार सवार बदमाशों ने अपहरण किया था. ठेकेदार ने त्वरित कार्रवाई करने पर पुलिस का आभार जताया है.

घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे की है. यहां रविवार रात को ललित त्यागी नाम के ठेकेदार का अपहरण कर लिया गया. कार सवार बदमाश उसे जबरन कार में ले गए. परिजनों ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला.

इसके बाद पैसों के लेनदेन का विवाद सामने आया. पुलिस ने हापुड़ में जाकर दबिश दी. दबिश के दौरान मुनेंद्र त्यागी के घर से ललित को बरामद कर लिया गया.

साथ ही इस मामले में पुलिस ने मुनेंद्र त्यागी और अंकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो ललित त्यागी ने मुनेंद्र त्यागी से 10,00000 रुपए उधार लिए थे. इन्हीं रुपयों को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था.

इस विवाद के चलते अपहरण की साजिश अंजाम दी गई. ललित त्यागी को सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. ललित त्यागी के मुताबिक अपहरण के बाद आरोपियों ने जबरन जमीन का बैनामा कराने की कोशिश भी की थी. ठेकेदार ने कहा कि वह आज जिंदा है तो पुलिस की बदौलत. उसने पुलिस का आभार जताया है.


ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये

ABOUT THE AUTHOR

...view details