उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाकर सरकार दोहराना चाहती है इतिहास: कांग्रेस - former prime minister vp singh

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का कहना है कि मौजूदा सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाकर द्वेष-भावना की राजनीति की है.

SPG सुरक्षा हटाने से नाराज कांग्रेसियों का धरना.

By

Published : Nov 17, 2019, 4:25 AM IST

मेरठ: केंद्र सरकार ने हाल ही में गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली है. इसको लेकर कांग्रेसियों में असंतोष की भावना है. लिहाजा सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर आ गए हैं. जिले के युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.

SPG सुरक्षा हटाने से नाराज कांग्रेसियों का धरना.

गांधी परिवार ने दिए कई बलिदान
कांग्रेसियों का कहना है कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़कर देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया. गांधी परिवार ने अब तक देश के लिए न जाने कितने बलिदान दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार एक बार फिर से इतिहास को दोहराना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details