उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर दी सुदीक्षा को श्रद्धांजलि - कांग्रेस नेता अवनीश काजला

यूपी के मेरठ जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर सुदीक्षा को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुदीक्षा को श्रद्धांजलि.

By

Published : Aug 11, 2020, 11:50 PM IST

मेरठ:जिले में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर सुदीक्षा को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं सरकार पर हमला बोला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.

मंगलवार देर शाम मेरठ कॉलेज के शताब्दी द्वार पर मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. यहां उन्होंने बुलंदशहर जिले में हुई घटना को लेकर रोष जताया. साथ ही मोमबत्ती जलाकर छात्रा सुदीक्षा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा ने कहा कि दिल दहला देने वाली यह घटना समाज के लिए बहुत ही घातक है. ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन ने कहा कि यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक तमाचा है. वहीं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाए जाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने से ही होनहार छात्रा सुदीक्षा को इंसाफ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details