उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: प्याज के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर लगाई दुकान - प्याज की बढ़ती किमतों

उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सड़क पर प्याज की दुकान लगाई और जनता को 20 रुपए किलो में प्याज उपलब्ध कराया.

etv bharat
प्याज के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

By

Published : Dec 8, 2019, 5:23 AM IST

मेरठ:प्रदेश में प्याज के बढ़ते दाम ने आम आदमी के आंसू निकाल रखे हैं, जिसके चलते अब विपक्ष ने भी सरकार को इस मामले में आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. शनिवार को जिले में प्याज के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही बांटा प्याज.

जिले में प्याज के बढ़ते और ऊंची कीमतों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही प्याज की दुकान लगाई, जिसमें आम जनता को 20 रुपयए किलो में प्याज मुहैया कराया गया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मानें तो ऐसा करने से आम जनता को कुछ हद तक राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-मेरठ: कोहरे में रूट की सही जानकारी देगा लोको पायलट फॉग डिवाइस

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने आम जनता की घर का बजट बिगाड़ रखा है. शायद हमारा ऐसा करने से आम जनता को कुछ राहत मिले. सस्ते दामों में प्याज मिलने की खबर सुनकर आम लोगों का प्याज लेने के लिए तांता लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details