उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बोले सलमान खुर्शीद, नागपुर से पूछकर नहीं करेंगे राहुल की तारीफ - सलमान खुर्शीद का राहुल गांधी को लेकर बयान

मेरठ में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कोई इंसान बहुत ऊंचाई पर पहुंचता है तो उसे क्या कहूंगा, वह भगवान समान ही माना जाएगा. राहुल गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान वे अड़े रहे. उन्होंने राहुल गांधी को भगवान राम बताते हुए कांग्रेसियों को भारत की संज्ञा दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 5:46 PM IST

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि नागपुर से पूछकर राहुल गांधी की तारीफ नहीं करेंगे

मेरठ: कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को मेरठ में राहुल को राम बताने वाले अपने बयान पर हो रही आलोचनाओं के लिए बीजेपी पर पलटवार किया. सलमान खुर्शीद ने अपने बयान पर सफाई भी दी. कांग्रेस नेता के अनुसार, उन्होंने कहा था जहां राहुल गांधी नहीं पहुंचेंगे, वहां उनके दूत पहुंचेंगे और खड़ांऊ लेकर पहुंचेंगे. वह मेरठ राहुल के दूत बनकर पहुंचे हैं. सलमान खुर्शीद ने सवाल किया कि क्या मैं अपने नेता की तारीफ नहीं कर सकता. राहुल की तारीफ के लिए क्या नागपुर से पूछूंगा?

बता दें कि यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए सलमान खुर्शीद को कोर्डिनेटर बनाया गया है. मंगलवार को यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और कांग्रेस के वेस्टर्न यूपी के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सोमवार को दिए गए अपने बयान पर सफाई भी दी.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत की सभ्यता में राम हैं. हिंदू धर्म एक व्यापक धर्म है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं नागपुर से पूछकर अपने नेता राहुल गांधी की तारीफ नहीं करूंगा. भगवान राम सबके हैं, भाजपा बहस कर इसे विवादित न बनाए. सलमान खुर्शीद ने कहा कि पहले भी भगवान राम को इमाम ए हिंद बताया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान राम और हिंदुत्व को लेकर किसी की मोनोपोली नहीं है. कोई भी हिंदू धर्म का कर्ताधर्ता होने का दावा नहीं कर सकता है. हिंदू एक असीम और व्यापक धर्म है. हिंदू धर्म के भगवानों पर पूरे देश की निष्ठा है.

सलमान खुर्शीद ने पूछे सवाल: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी जब पूछते हैं कि चीन हमारी धरती हड़प रहा है तो बीजेपी कहती है कि राहुल देश के सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. जब मैं भगवान राम की तारीफ करता हूं तो वह कहते हैं भगवान राम का अपमान कर रहे हैं. सलमान खान ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह नागपुर से पूछ कर अपनी शब्दावली नहीं बदलेंगे. नागपुर इस देश का संचालन नहीं कर सकता.

मायावती नहीं होंगी यात्रा में शामिल, फारुख अब्दुल्ला जुड़ेंगे: ईटीवी भारत से बातचीत में सलमान खुर्शीद ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा का अच्छा प्रभाव दिखाई दे रहा है. गहरी सोच रखने वाले विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग साथ आ रहे हैं. यह भारतीय यात्रा है, जिसमें समाज का हर वर्ग जुड़ रहा है. विपक्षी दलों को यात्रा में शामिल करने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर कोई ऐसा दल नहीं है, जिनको हम न्यौता न दे रहे हों. सभी पार्टी के नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया है.

सलमान खुर्शीद ने बताया कि महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव भी यूपी में होने वाली राहुल की यात्रा में शामिल होंगे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी शुभकामनाएं दी हैं. वह यात्रा में शामिल नहीं होंगी. यूपी की भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला भी साथ रहेंगे.

कांग्रेस के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यह यात्रा बेरोजगारी के खिलाफ है, महंगाई के खिलाफ है. किसानों और व्यापारियों के पक्ष में है. सिद्दीकी ने कहा कि जो लोग देश के जाति धर्म के नाम पर तोड़ने का काम कर रहे हैं, भारत जोड़ो यात्रा इनके विरुद्ध है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया कि यात्रा को समाज के सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है.

पढ़ें-अखिलेश यादव बोले, केशव प्रसाद अपनी मर्जी से कुछ बोल नहीं सकते, अगर ऐसा किया तो कुर्सी भी नहीं बचेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details