उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में गुरुवार को रहेगा पूर्ण लॉक डाउन - dm anil dhingra

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को जिले में संपूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला किया है. इस दौरान किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी.

complete lockdown.
डीएम अनिल ढींगरा.

By

Published : May 13, 2020, 10:44 PM IST

मेरठः कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को जिले में पूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला लिया है. इस दौरान केवल दवा और दूध की दुकानें खुलेंगी, अन्य सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी.


जिले में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है, जिसमें 14 मई यानी गुरुवार को पूरे जनपद में कम्प्लीट लॉक डाउन रहेगा. इस दौरान केवल दूध की डेयरी और मेडिकल स्टोर ही खुलेंगे, जबकि फल सब्जी और किराने की दुकान से लेकर दूसरे बाजारों में संचालित अन्य मंडिया पूरी तरह से बंद रहेंगी. वहीं गुरुवार को किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि गुरुवार को पूरी तरह से लॉक डाउन रहेगा. अगर कोई भी घरों से बाहर निकला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बता दें मेरठ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 270 पहुंच गई है, जबकि 15 की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details