मेरठःकॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मेंप्रियंका गोस्वामी ने 10 किलोमीटर रेसवॉक में रजत पदक जीता तो उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. जिले की बेटी की इस कामयाबी पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल भी बधाई देने पहुंचे तो बेटी की कामयाबी पर पिता भावुक हो गए. इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने प्रियंका के पिता मदनपाल गिरी को गले लगाकर बधाई दी.
बता दें कि प्रियंका के पिता मदनपाल गिरी यूपी रोडवेज में सेवा दे चुके हैं. सांसद ने इस दौरान कहा, 'उसने देश का नाम रोशन किया है. ओलंपिक में भी प्रियंका ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन तब वे पदक नहीं ला पाई थीं. इस बार उसने कमाल कर दिया है.' गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 10 हजार मीटर की पैदल चाल में प्रियंका खुद से आगे चल रहीं ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा मोंटेग को पीछे छोड़ने में सफल नहीं हो पाईं. जिस वजह से उन्हें सिल्वर मेडल पर संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-सीएम योगी 'आगरा मेट्रो मॉडल' का करेंगे वर्चुअली अनावरण, दिखाएंगे 'हर घर तिरंगा' रैली को हरी झंडी