उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर के निर्देश, ई-रिक्शा के पीछे लाइसेंस धारक का फोटो सहित लिखा हो विवरण - ई-रिक्शा चालक

यूपी के मेरठ जिले में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने मेरठ और गाजियाबाद सम्भाग की मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक ई-रिक्शा के पीछे लाईसेंस धारक का फोटो सहित विवरण प्रदर्शित कराएं.

अधिकारियों के साथ बैठक करती कमिश्नर.
अधिकारियों के साथ बैठक करती कमिश्नर.

By

Published : Nov 2, 2020, 8:01 PM IST

मेरठः आयुक्त सभागार में सोमवार को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने मेरठ व गाजियाबाद सम्भाग की मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहर में नो ई-रिक्शा व ऑटो जोन बनाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक ई-रिक्शा के पीछे लाईसेंस धारक का फोटो सहित विवरण प्रदर्शित कराएं.

वाहन चलाते समय नियम तोड़ने पर हो कार्रवाई
कमिश्नर ने बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग, मोबाइल का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वालों, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों और स्टंट ड्राइविंग करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें. कमिश्नर ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को प्रभावी ढंग से अमल में लाया जाए.

जिले में करीब 6 हजार ई रिक्शा
आरटीओ मेरठ डॉ. विजय कुमार ने बताया कि जनपद में करीब 6 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत है. उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा पंजीकरण अभी खुला है. मेरठ संभाग के अंतर्गत मेरठ में 140 और बागपत में 9 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित है, जिस पर एनएचएआई और पीडब्लूडी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वाहनों की स्वच्छता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए सेन्टर की स्थापना के लिए परिवहन विभाग को बराल, परतापुर में जमीन चिन्हित की गई है, लेकिन अभी नगर निगम से एनओसी नहीं मिली है.

ब्लैक स्पॉट की दी जानकारी
आरटीओ गाजियाबाद विजय कुमार ने बताया कि गाजियाबाद में 14, गौतमबुद्ध नगर में 35, बुलंदशहर में 9 व हापुड़ में 11 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित हैं, जिन पर संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 30 सितम्बर 2020 तक गाजियाबाद संभाग के 4 जिलों गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर व हापुड़ में हेलमेट न पहनने पर 8506 व सीट बैल्ट का उपयोग न करने पर 2224 लोगों का चालान किया गया. इस दौरान 198 लाइसेंसों का निलंबन भी किया गया.

स्कूल बसों की जानकारी मांगी
आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने कहा कि स्कूलों की कौन-कौन सी बसों को परिवहन के लिए अनुमन्य किया गया है. इसकी सूची संबंधित उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी जाए. जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि जनपद में आईटीआई साकेत में करीब 2 एकड़ में 5 करोड़ की लागत से चालकों के प्रशिक्षण के लिए रीजनल ड्राईविंग ट्रेनिंग सेन्टर व चालकों के टेस्ट के ​लिए आटोमेटिक ड्राईविंग टेस्टिंग ट्रैक की स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है. जल्द ही जनउपयोग में लाने के लिए उसका लोकार्पण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details