उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : आयुक्त ने कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक

यूपी के मेरठ मंडल की आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के संबंध में किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. आयुक्त ने संक्रमण की चेन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए कांटैक्ट ट्रेसिंग कार्य को गंभीरता से किए जाने की बात कही.

आयुक्त ने कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक.
आयुक्त ने कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक.

By

Published : Sep 12, 2020, 9:54 AM IST

मेरठ :मंडल आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कोविड-19 की रोकथाम व बचाव को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक की. आयोजित समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि जिले में हाल के दिनों में कोविड पॉजिटिव केस की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग का कार्य निर्धारित समय में पूरी गुणवत्ता एवं गंभीरता के साथ कराया जाए, ताकि संक्रमण की चेन को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

मेरठ में कोविड से हो रही मृत्यु दर के बढ़ने पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों की उपचार व्यवस्था को और सुदृढ़ करते हुए मृत्यु दर पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जाए. कोविड अस्पतालों में सभी चिकित्सक लगातार राउंड लेते रहें और मरीजों की अच्छी तरह से देखभाल करें. किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न होने पाए.

इसके अलावा आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि जनपद में कोविड आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई समय से पूरी की जाए. मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा को भी पूरी तत्परता के साथ संचालित किया जाए. बैठक में डीएम अनिल ढींगरा, सीएमओ डॉ. राजकुमार के अलावा जिला सर्विलांस व मंडलीय सर्विलांस अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details