उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का हुआ अपहरण - कॉलेज छात्रा का अपहरण

मेरठ में एक छात्रा के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने एक लड़के और उसके साथियों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया.

मेरठ में छात्रा का अपहरण

By

Published : May 13, 2019, 3:29 PM IST

मेरठ: मवाना थाना क्षेत्र में बीती 5 मई से कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा गायब है. छात्रा के परिजनों ने एक लड़के और उसके साथियों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते अविनाश पांडे, एसपी देहात.
  • छात्रा के परिजनों का आरोप कि पुलिस में शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
  • परिजनों का आरोप है कि वह लड़का छात्रा को पहले से परेशान कर रहा था.
  • परिजनों को यह भी कहना है कि लड़के के परिवार वाले उस पर कार्रवाई न करने के लिए भी दबाव बना रहे हैं.
  • इसके साथ ही यह भी कह रहे हैं कि आपकी बेटी आपको सुरक्षित वापस मिल जाएगी.

अगर लड़की बालिग है तो वह अपनी स्वतंत्रता के अनुसार कार्य कर सकती है. उसके आयु प्रमाण पत्र लेकर और उससे पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. लड़की के घरवाले भी अपनी कंप्लेंट देने के लिए स्वतंत्र हैं. लड़की को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं.
अविनाश पांडे, एसपी देहात मेरठ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details