उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सर्द हवाओं के असर से ठंडा हुआ मौसम, धुंध ने पैर पसारे - मेरठ समाचार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सर्द हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया. सुबह से धुंध और हल्के कोहरे से दोपहर की धूप नहीं निकली. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में 3 या 4 डिग्री सेल्यिस तापमान होगा.

etv bharat
मेरठ में आने वाले दिनों में चलेगी सर्द हवाएं

By

Published : Dec 17, 2019, 9:50 AM IST

मेरठ: सर्द हवाओं के असर से मौसम का मिजाज और ठंडा हो चला है. सुबह से ही धुंध और हल्के कोहरे से आसमान साफ नहीं दिखाई दिया. सोमवार को इस सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा. दिन का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे था. मौसम विभाग का कहना है कि सर्द हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आने से सर्दी का अहसास बना रहेगा.

मेरठ में आने वाले दिनों में चलेगी सर्द हवाएं
  • बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट से जहां ठंड बढ़ी.
  • अब सर्द हवाओं के चलने से ठंड का असर और तेज हो गया है.
  • मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है.
  • सर्द हवाओं के चलने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
  • यही कारण है कि मैदानी इलाकों में अब दिन में भी ठंड का अहसास तेज हो गया है.
  • सोमवार को सुबह से ही सर्द हवाओं के असर से ठिठुरने बढ़ी रही.
  • सुबह से ही हल्का कोहरा और धुंध छाये रहने से दोपहर तक धूप नहीं निकली.

ठंड से बचने के लिए लोग दिन में भी अलाव जलाकर ठंड दूर करने के लिए हाथ सेंकते नजर आए. रात में गिर रहा पाला भी ठंड के अहसास को बढ़ा रहा है.

सर्द हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है. हल्का कोहरा और धुंध भी छायी हुई है जिस कारण सर्दी का अहसास तेज हो गया है. अभी मौसम सर्द ही बने रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में कोहरा और अधिक घना भी हो सकता है.
-डॉ. एन सुभाष, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details