मेरठ: सर्द हवाओं के असर से मौसम का मिजाज और ठंडा हो चला है. सुबह से ही धुंध और हल्के कोहरे से आसमान साफ नहीं दिखाई दिया. सोमवार को इस सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा. दिन का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे था. मौसम विभाग का कहना है कि सर्द हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आने से सर्दी का अहसास बना रहेगा.
- बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट से जहां ठंड बढ़ी.
- अब सर्द हवाओं के चलने से ठंड का असर और तेज हो गया है.
- मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है.
- सर्द हवाओं के चलने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
- यही कारण है कि मैदानी इलाकों में अब दिन में भी ठंड का अहसास तेज हो गया है.
- सोमवार को सुबह से ही सर्द हवाओं के असर से ठिठुरने बढ़ी रही.
- सुबह से ही हल्का कोहरा और धुंध छाये रहने से दोपहर तक धूप नहीं निकली.