उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने लगाया जाम - सीओ आनंद प्रकाश

यूपी के मेरठ में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा दिया. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.

etv bharat
कोचिंग संचालक की हत्या.

By

Published : Nov 3, 2020, 8:54 PM IST

मेरठ: जिले के थाना फलावदा क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कोचिंग संचालक की हत्या से गांव में रोष है. गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया. वारदात की सूचना मिलने पर थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.

मामले की जानकारी देते सीओ.

सकौती निवासी सोनू कोचिंग चलाता था. मंगलवार को वह बाइक से अपने कोचिंग सेंटर जा रहा था. रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. गोली लगने से सोनू घायल होकर जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से भाग चुके थे. गंभीर हालत में सोनू को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थाना फलावदा एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जमा हो गए ग्रामीण

कोचिंग संचालक के हत्या की जानकारी मिलने पर सकौती के ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सपा नेता सीमा प्रधान भी मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने भी ग्रामीणों का साथ दिया. काफी देर तक ग्रामीण सड़क पर जाम लगाकर बैठे रहे. सूचना पर एसडीएम, सीओ पहुंचे और उन्होंने जाम लगा रहे ग्रामीणों से बात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. सीओ आनंद प्रकाश का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details