उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल मेरठ मंडल के दौरे पर आएंगे सीएम योगी, तीन जिलों में करेंगे समीक्षा बैठक - सीएम करेंगे समीक्षा बैठक

सीएम योगी कल मेरठ मंडल के तीन जिलों के दौरे पर आ रहे हैं. वे कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जानकारी लेंगे. इसके बाद समीक्षा बैठक भी करेंगे.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : May 15, 2021, 9:05 PM IST

मेरठ:कोरोना के मद्देनजर सीएम योगी प्रदेश के हर जिले का दौरा कर रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ मंडल के 3 जिलों के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम कल सुबह मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर पहुंचेंगे. जहां वह बढ़ते कोविड मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम मेरठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी कर सकते हैं. सीएम के दौरे को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं जिला प्रशासन उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गया है.

ये है कार्यक्रम
मुख्यमंत्री रविवार सुबह 8 बजे राजकीय विमान से एनसीआर के जिलों के दौरे के लिए उड़ान भरेंगे. वह करीब 9 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचेंगे, जहां सीएम योगी न सिर्फ ग्राउंड जीरो पर जाकर कोरोना स्थिति का जायजा लेंगे, बल्कि कोविड को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. गाजियाबाद में निरीक्षण के बाद गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा जाएंगे. नोएडा में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद वे मेरठ आएंगे. संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी नोएडा से दोपहर 3 बजे तक मेरठ आएंगे.

निरीक्षण के बाद करेंगे समीक्षा बैठक

कोविड को लेकर सीएम योगी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी मेरठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर मरीजों की हालत का जायजा ले सकते हैं. इसके चलते मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है. इतना ही नहीं वे कोविड कमांड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के लिए कलेक्ट्रेट भी जा सकते हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारियां करने में लगा हुआ है. ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण के बाद सीएम सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड के हालात पर चर्चा करेंगे. ऑक्सीजन और कोविड में मददगार दवाइयों से लेकर अस्पतालों में बेड की व्यवस्था की जानकारी लेंगे. सीएम योगी करीब 5 बजे तक मेरठ में रुकेंगे और उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-विश्वविद्यालयों में नहीं होंगी परीक्षाएं, विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए समिति बनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details