मेरठ:कोरोना के मद्देनजर सीएम योगी प्रदेश के हर जिले का दौरा कर रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ मंडल के 3 जिलों के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम कल सुबह मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर पहुंचेंगे. जहां वह बढ़ते कोविड मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम मेरठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी कर सकते हैं. सीएम के दौरे को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं जिला प्रशासन उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गया है.
ये है कार्यक्रम
मुख्यमंत्री रविवार सुबह 8 बजे राजकीय विमान से एनसीआर के जिलों के दौरे के लिए उड़ान भरेंगे. वह करीब 9 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचेंगे, जहां सीएम योगी न सिर्फ ग्राउंड जीरो पर जाकर कोरोना स्थिति का जायजा लेंगे, बल्कि कोविड को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. गाजियाबाद में निरीक्षण के बाद गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा जाएंगे. नोएडा में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद वे मेरठ आएंगे. संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी नोएडा से दोपहर 3 बजे तक मेरठ आएंगे.