उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ दौरे पर आएंगे. यहां सीएम योगी थापरनगर स्थित गुरुद्वारा में मत्था भी टेकेंगे.

meerut latest news
मत्था टेकेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 31, 2020, 12:21 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ आएंगे. यहां सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करेंगे. वहीं कुछ स्थानों का निरीक्षण भी करेंगे.

मीडिया से बात करते गुरुद्वारा प्रबंधक.

यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थापरनगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचेंगे. यहां वह गुरुद्वारा में सीएम योगी मत्था टेकेंगे. गुरुद्वारा में ही कम्युनिटी रसोई बनाई गई है. इसका भी मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर आज मुख्य सचिव करेंगे बैठक, अफसरों से लेंगे रिपोर्ट

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी तैयारी में जुटी है. प्रबंधन कमेटी का कहना है कि ऐसे मुख्यमंत्री कम ही देखने को मिलते हैं जो सुख दुख में जनता के साथ खड़े दिखायी देते हैं. गुरुद्वारा सिंह सभा के कमेटी के प्रधान सरदार रणजीत सिंह नन्दा ने बताया कि मुख्यमंत्री संत और सिपाही दोनों है. हमारे गुरु गोविंद सिंह जी भी संत और सिपाही थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details