मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ दौरे पर जाएंगे. जहां वे मेडिकल कॉलेज में 150 करोड़ की लागत से बनाये गए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे. 75 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भवन बनाया गया है वहीं 75 करोड़ से आधुनिक उपकरण खरीदे गए हैं. जिला और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि सीएम करीब ढाई घंटे मेरठ में रहेंगे. इस दौरान वे प्रशानिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
ऐसा रहेगा सीएम का दौरा
सरकारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी फरुर्खाबाद से राजकीय विमान में दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर परतापुर हवाई पट्टी पहुंचेगे. वहां से हेलीकॉप्टर से मेरठ पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां सीएम ने 1:25 बजे से 1:55 बजे तक का समय रिजर्व रखा है. पुलिस लाइन सभागार में सीएम योगी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सीएम बुलंदशहर शराब कांड और मुरादनगर में श्मशानघाट हादसे के आरोपियों को लेकर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद
दोपहर के 2 बजे सीएम योगी सड़क मार्ग से मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे. यहां वे 150 करोड़ की लागत से बनाये गए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान 2 से 3 बजे तक सीएम योगी मेडिकल कॉलेज में रहेंगे. जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर सीएम के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना समेत राज्यमंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे. बताया ये भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के अलावा भी कई अन्य योजनाओं की सौगात पश्चिम यूपी को दे सकते हैं.