मेरठ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कहा कि पूर्व की सरकार में मेरठ में दंगों की श्रृंखला से युवाओं से खिलावाड़ होती थी. बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ हुआ करता था. उन्होंने कहा कि युवाओं के भरोसे के साथ खिलवाड़ हुआ था, लेकिन 2014 में पीएम मोदी के आह्वान पर प्रदेश में 2017 में बीजेपी की सरकार आई तो प्रदेश में दंगे बंद हुए. उन्होंने कहा कि अब यहां कोई बहन बेटियों के लिए खतरा नहीं बन सकता. सुरक्षा के लिए खतरा बने तत्वों को मालूम है कि अगर वे खतरा बनेंगे, तो इन्हीं के लिए वो खतरा वापिस रिटर्न हो जाएगा. सीएम योगी ने पीएम का मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से आभार भी जताया.
खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास रविवार को मेरठ में पीएम मोदी ने गवर्नर आंनन्दीबेन पटेल, मुख्यमंत्री होगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत केंद्र व प्रदेश के मंत्रियों की मौजूदगी में किया. इस मौके पर मंच से बोलते हुए पीएम का सीएम योगी ने आभार भी जताया.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मेरठ और वेस्टर्न यूपी तो पहले से ही अधिक समृद्धशाली रहा रहा है. स्पोर्ट्स आइकन के कारण देश ही नहीं दुनिया के तमाम सभी खिलाड़ी मेरठ में बने स्पोर्ट्स आइटम का उपयोग करते हैं. यहां यूनिवर्सिटी मेरठ में देकर के एक स्वस्थ स्पर्धा को आगे बढ़ाने की दशा में राज्य सरकार ने जो कदम बढ़ाएं हैं. उसके पीछे भी पीएम मोदी के मार्गदर्शन व उनकी प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि आज वही प्रेरणा इस खेल विश्वविद्यालय से सभी को प्रधानमंत्री के द्वारा शिलान्यास से मिलने जा रहा है.
सीएम योगी ने कहा- प्रदेश भर के खिलाड़ी यहां पीएम मोदी की प्रेरणा पाने को आए हैं. यूपी सरकार ने खिलाड़ियों के लिए एकलव्य क्रीड़ा कोष की भी स्थापना की है, जो खिलाड़ियों के लिए न केवल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए योग्य प्रशिक्षण की कोचिंग की व्यवथा करेगा, बल्कि उन्हें हर प्रकार का उत्तम माहौल देने में भी योगदान देगा. उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में स्थान प्राप्त करेंगे, शासन की सेवाओं में उनका समायोजन हो सके, उन्हें सम्मान प्राप्त हो सके व वो फिर अपनी प्रतिभा का लाभ नई पीढ़ी को दे सकें, इस दिशा में सरकार ने निर्णय लेके इस कार्रवाई को आगे बढ़ने का कार्य किया है.