मेरठः कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि पर्व को लेकर भगवान भोलेनाथ के भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में भक्त दिन भर उपस्थिति दर्ज कराते दिखे. वहीं, इस दौरान सीएम योगी ने भी कांवड़ मार्गों पर हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण किया. पश्चिमी यूपी के कई जिलों से लाखों की संख्या में शिवभक्त अपने-अपने गंतव्यों को गुजरते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से बागपत, गाजियाबाद मेरठ समेत पश्चिमी जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया.
बता दें, कि 10 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी वेस्ट के प्रसिद्ध भगवान शिव के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में आए थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि इस बार शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा भी होगी और कांवड़ यात्रा अद्भुत होगी.
इसी के तहत मेरठ आईजी रेंज प्रवीण कुमार और डीएम दीपक मीणा ने कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. इस दौरान औघड़नाथ मंदिर पर भी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. औघड़नाथ मंदिर पर हुई पुष्पवर्षा से शिवभक्तों में उत्साह देखने को मिला. सावन के दूसरे सोमवार के को सुबह चार बजे से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ थी. यहां शिवभक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी.