मेरठ:मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने सबसे ज्यादा अपमान किया है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका सबसे अधिक सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम लोगों की जान बचाने को संघर्ष कर रहे थे. लोगों को वैक्सीन लगा रहे थे, लेकिन विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी के लोग वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार कर रहे थे.
इतना ही नहीं आगे उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर दंगे कराने के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस और सपा की सरकारें रहीं, तब-तब यहां दंगे हुए हैं. योगी ने सपा पर हमलावर बोलते हुए कहा कि नाम से समाजवादी, सोच परिवारवादी और इनका काम दंगावादी है.