मेरठ :सीएम योगी ने मंगलवार को मेरठ जिले का दौरा किया. मेरठ पहुंचे सीएम योगी ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन RRTS(रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) कॉरिडोर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने 1857 की क्रांति के महान नायक शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीएम योगी साकेत चौराहा के समीप इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को देखने पहुंचे. इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने शहीद स्मारक पहुंचकर अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की.
सीएम योगी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मेरठ के भैंसाली में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने पूरे कॉरिडोर पर चल रहे निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से सीएम योगी को आरआरटीएस कॉरिडोर की उपलब्धियों और कार्ययोजना से परिचित कराया.
गौरतलब है कि मेरठ सेंट्रल और बेगमपुल, दोनों स्टेशनों की दिशाओं में सुरंग बनाने के लिए 4 टनल बोरिंग मशीन(टीबीएम- सुदर्शन) को भैंसाली में उतारा जाना है. इनमें एक टीबीएम ने मेरठ की भैंसाली से मेरठ सेंट्रल तक करीब 2 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का काम शुरू कर दिया है. भैंसाली से मेरठ सेंट्रल तक दूसरी सुरंग बनाने के लिए दूसरा टीबीएम भी इसी स्थान पर असेंबल किया जा रहा है. भैंसाली मेरठ का इकलौता स्टेशन है, जहां 4 टनल बोरिंग मशीन एक साथ टनल बनाने का काम करेंगी.