मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को प्रसिद्ध विक्टोरिया पार्क में प्रबुद्धजन सम्मेलन में लोगों से संवाद करेंगे. यही नहीं इस मौके पर करीब सवा पांच सौ करोड़ रुपये कीमत की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इससे पहले मुजफ्फरनगर के खतौली में सीएम योगी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी का मेरठ में भी कार्यक्रम है. चुनावी जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद मेरठ के विक्टोरिया पार्क में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे.
सीएम योगी का कार्यक्रम
राजकीय वायुयान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर सीएम करीब 12 बजे पहुंचेंगे. उसके बाद विशेष विमान से खतौली के लिए उड़ान भरेंगे. 12 बजकर 25 मिनट पर सीएम योगी खतौली के नवीन मंडी स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे. यहां सीएम योगी का चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है. इसके बाद विशेष विमान से खतौली के नवीन मंडी स्थल स्थित बनाए गए हैलीपैड से मेरठ पुलिस लाइन के लिए उड़ान भरेंगे. मेरठ में पुलिस लाइन के नजदीक ही विक्टोरिया पार्क स्थित भामाशाह पार्क में सीएम योगी प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित करेंगे. फिर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.