उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आज मेरठ और खतौली दौरे पर, जानिए क्या है उनका कार्यक्रम - सीएम योगी की चुनावी जनसभा

सीएम योगी आज मेरठ और मुजफ्फरनगर के खतौली में रहेंगे. इसके बाद शाम को गोरखपुर जाएंगे. मेरठ में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, खतौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी जनसभा.
सीएम योगी जनसभा.

By

Published : Nov 30, 2022, 8:45 AM IST

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को प्रसिद्ध विक्टोरिया पार्क में प्रबुद्धजन सम्मेलन में लोगों से संवाद करेंगे. यही नहीं इस मौके पर करीब सवा पांच सौ करोड़ रुपये कीमत की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इससे पहले मुजफ्फरनगर के खतौली में सीएम योगी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी का मेरठ में भी कार्यक्रम है. चुनावी जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद मेरठ के विक्टोरिया पार्क में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे.

सीएम योगी का कार्यक्रम

राजकीय वायुयान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर सीएम करीब 12 बजे पहुंचेंगे. उसके बाद विशेष विमान से खतौली के लिए उड़ान भरेंगे. 12 बजकर 25 मिनट पर सीएम योगी खतौली के नवीन मंडी स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे. यहां सीएम योगी का चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है. इसके बाद विशेष विमान से खतौली के नवीन मंडी स्थल स्थित बनाए गए हैलीपैड से मेरठ पुलिस लाइन के लिए उड़ान भरेंगे. मेरठ में पुलिस लाइन के नजदीक ही विक्टोरिया पार्क स्थित भामाशाह पार्क में सीएम योगी प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित करेंगे. फिर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

दूसरी बार सीएम बनने के बाद तीसरी बार आ रहे मेरठ

सीएम योगी क्रांति दिवस के अवसर पर 10 मई को मेरठ पहुंचे थे. उसके बाद फिर 26 अगस्त को मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए सीएम योगी मेरठ आए थे. डीएम दीपक मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री के जिले में दो कार्यक्रम हैं. डीएम ने बताया कि एक तो प्रबुद्धजनों संग संवाद कार्यक्रम है और दूसरा सीएम करीब सवा पांच सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. डीएम ने बताया कि प्रबुद्धजन सम्मेलन में 10 हजार से 15 हजार के बीच लोगों के आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:मंत्री धर्मपाल बोले, मुलायम सिंह स्वर्ग से दे रहे भाजपा को आशीर्वाद

शाम को सीएम को पहुंचना है गोरखपुर

प्रबुद्धजनों से संवाद कार्यक्रम के बाद सीएम योगी को पुलिस लाइन से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचना है. उसके बाद आज ही गाजियाबाद से राजकीय विमान से गोरखपुर पहुंचने का भी कार्यक्रम तय है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, शाम 5 बजकर 15 मिनट पर उन्हें गोरखपुर पहुंचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details