मेरठ :प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मेरठ में 1500 जोड़ों की शादी का लक्ष्य निर्धारित किया है. दिसंबर में शादी का शुभ मुहूर्त नहीं है इसलिए समाज कल्याण विभाग जनवरी में सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारी कर रहा है (CM Mass Marriage Scheme Shubh Muhurt). विभाग सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की ओर से दिए गए आवेदनों की जांच कर रहा है.
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना (CM Mass Marriage Scheme) के तहत लड़के की आयु 21 और लड़कियों की आयु 18 वर्ष से अधिक होना जरूरी है. जनवरी महीने में 10 ऐसे शुभ दिन हैं, जब शुभमुहूर्त में शहनाई बजेगी (Marriage Shubh Muhurt in january). अगले साल जनवरी मे 15, 18, 20, 22 24 ,25,26,27,28 और 29 तारीख को विवाह का योग है. उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह के लिए विभाग ऐसे पात्रों से आवेदन ले रहा है. जनवरी से मार्च तक के सभी शुभ मुहूर्त निदेशालय से उपलब्ध कराए जा चुके हैं. फरवरी में 4,6,7,9,10,12, 13,14, 16,17,18, 22, 23, 24,27 और 28 को भी शादी का शुभ मुहूर्त है. मार्च महीने में 1,6,8,9,13 तारीख को शादी के लिए शुभ बताया गया है. सुनील कुमार सिंह का कहना है कि निर्धारित नियमों को पूरा करने और पड़ताल के बाद ही पात्रों को योजना में शामिल किया जाएगा.