उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: नगर निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण बैठक में पार्षदों ने जमकर किया हंगामा - survey meeting

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नगर निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण की अचानक बैठक का फरमान जारी करने को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. पार्षदों ने नगर आयुक्त को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

ETV Bharat
स्वच्छता सर्वेक्षण की बैठक हुआ बवाल.

By

Published : Jan 23, 2020, 9:01 PM IST

मेरठ:जिले में नगर निगम की स्वच्छता संरक्षण बैठक में गुरुवार को एक बार फिर हंगामा हो गया. अचानक बैठक बुलाने को लेकर पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया. साथ ही शहर को स्मार्ट और स्वच्छ बनाने के मुद्दे को लेकर पार्षदों और नगर निगम के अधिकारियों में ठन गई, जिसके बाद मीटिंग के दौरान जमकर बहस हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. हालांकि लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला निपटा दिया.

स्वच्छता सर्वेक्षण की बैठक में हुआ हंगामा.

अचानक बैठक के फरमान पर हंगामा
जिले को स्मार्ट सिटी की कैटेगरी में लाने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्यक्रम जारी है. यह कार्यक्रम 31 जनवरी तक नियत किया गया है. कार्यक्रम की अंतिम तिथि को देखकर नगर निगम अब जाग गया है. आनन-फानन में पार्षदों के साथ नगर निगम के अधिकारियों ने बैठक का फरमान सुना दिया. इसी को लेकर पार्षद भड़क गए और उनकी नगर आयुक्त के साथ बस हो गई.

इसे भी पढ़ें-जयंती विशेष: जानें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अनोखी प्रेम कहानी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details