मेरठःपुलिस ने कक्षा 12वीं के छात्र राजदीप की हत्या का खुलासा कर दिया है. राजदीप की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्त ने एक साथी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि रविवार की शाम को राजदीप डेयरी पर दूध देने गया था, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटा. बाद में कुछ लोगों को मरणासन्न अवस्था में वह मिला था, जिसे मवाना की सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था. मृतक राजदीप के परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही शक जाहिर करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.
पुलिस ने शक के आधार पर एक नाबालिग (17) और उसके साथी कपिल भाटी (23) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो काफी देर तक तो दोनों गुमराह करते रहे, लेकिन बाद में टूट गए. नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि राजदीप की प्रेमिका से वह एकतरफा प्यार करता है. इसीलिए उसने साजिश रची और दोनों ने मिलकर राजदीप की जान ले ली.
पुलिस को आरोपी ने बताया कि 'कक्षा 11 में वह पढ़ता है, जिस स्कूल में वह पढ़ता है वहीं, पर कक्षा 12 में उसका दोस्त मृतक राजदीप उर्फ भोला भी पढ़ता था. वह एक लड़की से बातें करता था और उसे शक था कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड से बात करता हूं. इसलिए राजदीप ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसकी वजह से कपिल के साथ मिलकर राजदीप की हत्या की योजना बनाई.'
आरोपी आदित्य ने बताया कि 'राजदीप की प्रेमिका के पास मोबाइल नहीं है, यह बात उसने मुझे बताई थी. जिसके बाद उसे मोबाइल देने के लिए मोबाइल लूटने का प्लान बनाया गया था. राजदीप को मोबाइल लूटने की बात कहकर उसे नंगला हरेरू-फलावदा मार्ग पर लेकर मैं और कपिल ले गए थे. यहां पर कपिल ने तमंचे से राजदीप को गोली मार दी, जबकि वह राजदीप को पकड़ रखा था. इतना ही नहीं दोंनों ने ही राजदीप को अस्पताल भी लेकर गए थे. पुलिस ने हत्यारोपी कपिल भाटी और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चोरी की गयी बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस ने एक देशी तंमचा भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें-खाने में बाल निकलने से नाराज पति ने पत्नी को किया गंजा, गिरफ्तार