उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सर्राफा हत्याकांड मामले में व्यापार संघ की राजनीति गरमाई, व्यापारियों के दो पक्ष आपस में भिड़े - meerut police

यूपी के मेेरठ में सर्राफा हत्याकांड मामले में व्यापार संघ की राजनीति गरमाई हुई है. सेंट्रल मार्केट में दो व्यापारिक गुट व्यापार बंदी को लेकर आमने-सामने आ गए. एक गुट ने व्यापार बंद करने की कोशिश की, जबकि दूसरे ने व्यापार खोलने की कोशिश की.

etv bharat
व्यापारी नेता.

By

Published : Sep 12, 2020, 7:10 PM IST

मेरठ: जिले में सर्राफा हत्याकांड मामले में व्यापार संघ की राजनीति गरमाई हुई है. सेंट्रल मार्केट में दो व्यापारिक गुट व्यापार बंदी को लेकर आमने-सामने आ गए. एक गुट ने व्यापार बंद करने की कोशिश की, जबकि दूसरे ने व्यापार खोलने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर व्यापारियों को खदेड़ा दिया.

व्यापारियों के दो पक्ष आपस में भिड़े.

दरअसल मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में बीते रोज अमन जैन नाम के व्यापारी की बदमाशों ने लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर एक व्यापारी ग्रुप ने शनिवार को बंदी का आह्वान किया था, जबकि दूसरे ने कल यानी रविवार को बंदी का आह्वान किया हुआ था. दोनों ही गुटों ने अलग-अलग दिन बंदी का आह्वान किया. शनिवार को विजेंद्र अग्रवाल ने नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल मार्केट को बंद कराने की कोशिश की. वहीं किशोर वाधवा ने बंदी करने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों ही गुटों में हंगामा हो गया.

दोनों गुट आमने-सामने आ गए और जमकर बवाल किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर मौके से हटाया. हालांकि पूरे मामले में दोनों गुटों के व्यापारी नेताओं का ए- दूसरे पर आरोप है की आज के दिन बंदी होनी थी. वहीं दूसरे गुट का आरोप है कि आज व्यापार खुलना था. बंदी रविवार को होनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details